लुधियाना मैं चूहों की फौज ने हिला दी फ्लाईओवर की नींव ?
सुखबीर बादल के राज़ मैं बना फ्लाई ओवर आज चूहों की फौज ने खोकला कर दिया। पुल्ल का उद्घाटन 23 मई 2010 को किया था ।
गिल चौक से परताप चौक वाला फ्लाई ओवर सहर के प्रमुख रोड्स मैं आता है लेकिन चूहोंकी फौज ने पुल्ल को खोकला कर दिया एक हिस्सा अचानक धंस गया, जिसके तहत लैंड फिल साइट की रिटेनिंग वाल को तोड़ते हुए मिट्टी व बजरी कई फुट तक बाहर निकल आई और ज्वाइंट स्लैब का पुल के ऊपरी हिस्से आपसी से संपर्क टूट गया। हालांकि टाइम रहते घटना की जानकारी मिलने पर पुल से ऊपर से आवाजाई बंद करने के कारण कोई बड़ा हादसा होने से तो बच गया है। पुल्ल के निचे नगर निगम के द्वारा कचरे के डेढ़ मैं चूहों की फौज ने पुल्ल की मिटटी और कंक्रीट को खोकला कर दिया I जिस से आसपास के लोग काफी गबरा गए है।
मेयर बलकार सिंह संधू ने अधिकारियों से पहले पहुंच गए थे और उन्होंने ही कमिश्नर को फोन पर मामले की जानकारी देते हुए अफ्सरों की टीम भेजने के लिए कहा। मेयर ने कहा कि यह पुल पूर्व सरकार के समय बना है।रिटेनिंग वाल धंसने की जाँच की जाये गई अगर इस मैं कोई दोसी पाया ह्या उसे बख्सा नहीं जाये गए।
लुधिअना वासिओ को परेशानी का सामना करना पढ़ा खास कर स्कूल के बचो को और ट्राफीक वि समसया रही हाला की ट्रैफिक को दूसरे रूट्स से कण्ट्रोल किआ गया जिस से लसहार के लोगो को रहत मिली।
मेयर बलकार सिंह संधू ने अफसरों को दिए रिपेयर के आदेश।